श्री हेमेन्द्र कोठारी (अध्यक्ष)
हेमेंद्र कोठारी फाउंडेशन और वाइल्डलाइफ कंज़र्वेशन ट्रस्ट के संस्थापक, अध्यक्ष और ट्रस्टी, हेमेंद्र कोठारी प्रमुख स्टॉकब्रोकरों के परिवार की चौथी पीढ़ी का प्रतिनिधित्व करते हैं। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के पूर्व अध्यक्ष, कोठारी ने डीएसपी फाइनेंशियल कंसल्टेंट्स लिमिटेड की स्थापना की, जो बाद में डीएसपी मेरिल लिंच लिमिटेड बन गई। उन्होंने २००९ तक इसके अध्यक्ष के रूप में कार्य किया और वर्तमान में डीएसपी इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष हैं। कई औद्योगिक कंपनियों के बोर्ड सदस्य, कोठारी कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ इंडियन इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं। पर्यावरण, शैक्षिक, स्वास्थ्य और सांस्कृतिक पहलों में उत्सुकता से शामिल, वह राजस्थान स्टेट बोर्ड फॉर वाइल्डलाइफ , नेशनल टाइगर कंज़र्वेशन अथॉरिटी (NTCA), ग्लोबल टाइगर फोरम (GTF) की सलाहकार परिषद, और द एनर्जी एंड रेसौर्सेस इंस्टिट्यूट (TERI) की शासन करने वाली परिषद के सदस्य हैं; और TNC-द नेचर कंज़रवंसी सेंटर के भारत अध्यक्ष हैं।
श्री बिट्टू सहगल
भारत की पहली वन्यजीव पत्रिका, सैंक्चुअरी एशिया के संस्थापक-संपादक, बिट्टू सहगल ने ३० से अधिक वन्यजीव वृत्तचित्रों का निर्माण किया है, जिन्हें भारत के राष्ट्रीय टेलीविजन नेटवर्क पर प्रसारित किया गया है। पर्यावरण और विकास पर उनके कॉलम, भारत और विदेशों में कई अंग्रेजी और क्षेत्रीय भाषा प्रकाशनों में प्रकाशित होते हैं। वह कई वैश्विक संरक्षण अभियानों से जुड़े हुए हैं और कई सरकारी और गैर-सरकारी संगठन बोर्डों और समितियों में सक्रिय सदस्य हैं। उनकी प्रमुख भागीदारी बाघों को बचाने और मानवाधिकारों, जैव विविधता संरक्षण, वनों की कटाई, पारिस्थितिकी तंत्र मूल्यों और जलवायु परिवर्तन के बीच, संबंध को उजागर करने के अभियानों पर केंद्रित है।
सुश्री अदिति कोठारी देसाई
अदिति कोठारी देसाई, डीएसपी इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स प्राइवेट लिमिटेड (DSPIM) की उपाध्यक्ष हैं। वह सेल्स, मार्केटिंग और ई-बिजनेस की भी प्रमुख हैं और कार्यकारी समिति के सदस्य के रूप में कार्य करती हैं। अदिति को वित्तीय क्षेत्र के, डिजिटलीकरण का शौक है और उन्होंने अपने निवेश मंच, शिक्षा मंच, कॉर्पोरेट मंच और इसके वितरक मंच सहित डीएसपी के सभी डिजिटल प्लेटफार्मों के लॉन्च में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वह निवेश प्रबंधन और उसके वितरण के भविष्य पर बहुत केंद्रित हैं और इसलिए धन क्षेत्र के लिए, फिनटेक में बहुत व्यस्त हैं। अदिति, डिएसपीआईएम (DSPIM) में, वित्तीय कल्याण पहल का नेतृत्व करती हैं, और विनवेस्टर की शुरुआत करने में, उन्होंने एक अहम भूमिका निभायी, जिसका उद्देश्य, महिलाओं को सशक्त करना था, ताकि वे, विश्वासपूर्वक, अपनी वित्तीय जानकारी की सहायता से, अपनी आर्थिक और दीर्घकालिक सुरक्षा की योजना बना सके। अदिति, १९९८ में, न्यूयॉर्क में मेरिल लिंच के निवेश बैंकिंग समूह में शामिल हुईं, मुख्य रूप से वे वित्तीय संस्थान समूह में M&A गतिविधियों पर काम कर रही थीं। इसके बाद, उन्होंने निश्चित आय बिक्री टीम के हिस्से के रूप में डीएसपी मेरिल लिंच में काम किया और बाद में, २००२ में, डीएसपी मेरिल लिंच फंड मैनेजर्स (अब DSPIM) में शामिल हो गईं, जहां उन्होंने विदेशी निवेशकों के लिए एक ऑफशोर फंड स्थापित करने सहित, विभिन्न परियोजनाओं पर काम किया।
अदिति, हेमेंद्र कोठारी फाउंडेशन के साथ-साथ, वाइल्डलाइफ कंज़र्वेशन ट्रस्ट में भी ट्रस्टी हैं। उन्हें वन्यजीवों को देखने और बचाने का शौक है। गोदरेज एग्रोवेट में एक स्वतंत्र निदेशक होने के अलावा, वह भारत में एक अग्रणी रणनीतिक परोपकार फाउंडेशन, DASRA के बोर्ड में भी कार्य करती हैं।
अदिति ब्रिटिश एशियन ट्रस्ट की सलाहकार परिषद की सदस्य भी हैं।
अदिति ने पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय के व्हार्टन स्कूल से, अर्थशास्त्र में विज्ञान स्नातक की डिग्री और हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से एमबीए की डिग्री प्राप्त की है।
सुश्री शुचि कोठारी
शुचि, एक उत्साही वन्यजीव प्रेमी और एक शौकीन वन्यजीव फोटोग्राफर, जब वह पांच साल की थीं, तब से, शुचि अपने परिवार के साथ भारत और अफ्रीका भर के वन्यजीव पार्कों का दौरा करती रही हैं। वह हेल्थ एंड ग्लो रिटेलिंग प्राइवेट लिमिटेड की निदेशक भी हैं, जो भारत भर में ११९ स्टोर वाली एक ब्यूटी रिटेल श्रृंखला है, और फूडवर्ल्ड सुपरमार्केट प्राइवेट लिमिटेड की निदेशक हैं जो, बेंगलुरु भर में ३५ स्टोर वाली किराना श्रृंखला है। वह एपिक फाउंडेशन का प्रतिनिधित्व करती हैं, जो भारत में विश्व स्तर पर बच्चों और युवाओं का समर्थन करने वाला एक अमेरिकी आधारित सामाजिक संगठन है। शुचि हेमेंद्र कोठारी फाउंडेशन (HKF) की ट्रस्टी भी हैं। उन्होंने अमेरिका के फिलाडेल्फिया में पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय के व्हार्टन बिजनेस स्कूल से अर्थशास्त्र में विज्ञान स्नातक (BSE) और बोस्टन में हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) में स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की है।
श्री आनंद खटाऊ
आनंद खटाऊ, जूलियस बेयर वेल्थ एडवाइजर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक-वरिष्ठ सलाहकार हैं और उस टीम का हिस्सा रहे हैं, जिसने भारत में मेरिल लिंच की वेल्थ मैनेजमेंट प्रैक्टिस की स्थापना की थी। उनके पास, ग्राहकों के पोर्टफोलियो हासिल करने और प्रबंधित करने का तीन दशकों का अनुभव है, और वैश्विक स्थिति का आकलन करने और ग्राहकों के पोर्टफोलियो में परिसंपत्ति आवंटन के लिए रणनीति तैयार करने के लिए, प्रमुख फंड प्रबंधकों, विश्लेषकों, प्रमुख उद्योग के खिलाड़ियों के साथ मिलकर काम करते हैं। वह कुछ बड़े सूचीबद्ध कॉरपोरेट्स, ट्रस्टों, प्रमोटर परिवार और परिवार कार्यालयों, CFO और CEO के संबंधों का सफलतापूर्वक प्रबंधन कर रहे हैं।
आनंद, मालाबार हिल क्लब के अध्यक्ष भी हैं। फर्म में शामिल होने से पहले, आनंद अर्न्स्ट एंड यंग के वरिष्ठ सलाहकार थे, जहां वह भारतीय और बहुराष्ट्रीय कंपनियों को उनकी भारतीय रणनीति पर सलाह दे रहे थे, और ग्राहकों को उनके कर और व्यावसायिक मुद्दों पर सलाह देते थे। आनंद मुंबई विश्वविद्यालय से वाणिज्य स्नातक हैं और एक चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं।
आपके द्वारा दिए गए अनुदान हमारे फील्ड कार्यों में सहायक होते हैं और हमें हमारे संरक्षण लक्ष्यों तक पहुंचाते हैं।