आपके समर्थन से हम वन संरक्षण के धरातलीय प्रयासों को मजबूत करते हैं, परिदृश्य-स्तरीय संरक्षण के लिए नीतियां संचालित करने वाले अत्याधुनिक अनुसंधान करते हैं, वन रक्षक और समुदायों को सशक्त बनाते हैं, और भी बहुत कुछ करते हैं। वर्षों से ऐसे संस्थान, कॉर्पोरेशन्स, परोपकारी और व्यक्ति जो भारत के वनों और वन्यजीवों की रक्षा के लिए संजीदा हैं, हमारा सहयोग करते आ रहे हैं। हम उनके उदारता और हमारे विश्वास एवं विचारधारा में उनकी आस्था के लिए उनका आभार व्यक्त करते हैं।
हमारे पास निम्नलिखित पंजीकरण हैं:
- FCRA, या विदेशी योगदान विनियमन अधिनियम, 2010 के तहत
- आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80G के तहत
- आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 12-A(a) के तहत
- बॉम्बे पब्लिक ट्रस्ट अधिनियम, 1950 के तहत
हमारे कई अंतःक्षेप कंपनी अधिनियम 2013 की अनुसूची VII के तहत अनुशंसित गतिविधियों में आते हैं। वन्यजीव संरक्षण, स्वास्थ्य और आजीविका जैसे हमारे कार्य का समर्थन करके आप अपने CSR लक्ष्यों को पूरा कर सकते हैं।
WCT के साथ साझेदारी पर चर्चा करने के लिए कृपया डॉ. अनीश अंधेरिया anish@wctindia.org पर संपर्क करें।
वर्ष 2019-20, 2020-21, 2021-22 और 2022-23 के हमारे दानदाता और साझेदार हमें विविध परियोजनाओं को सफलतापूर्वक संचालित करने में सहयोग दे रहे हैं।

आपके द्वारा दिए गए अनुदान हमारे फील्ड कार्यों में सहायक होते हैं और हमें हमारे संरक्षण लक्ष्यों तक पहुंचाते हैं।