Mr.-Hemendra-Kothari-Chairman-Wildlife-Conservation-Trust

श्री हेमेन्द्र कोठारी (अध्यक्ष)

हेमेन्द्र कोठारी एक प्रतिष्ठित स्टॉकब्रोकिंग परिवार की चौथी पीढ़ी के सदस्य हैं। वे हेमेन्द्र कोठारी फाउंडेशन और वाइल्डलाइफ़ कंज़र्वेशन ट्रस्ट के संस्थापक, अध्यक्ष, और ट्रस्टी हैं।


पूर्व में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के अध्यक्ष रह चुके श्री हेमेन्द्र कोठारी ने डीएसपी फाइनेंशियल कंसल्टेंट्स लिमिटेड की स्थापना की थी, जो बाद में डीएसपी मेरिल लिंच लिमिटेड बना। उन्होंने इस संस्था के अध्यक्ष के रूप में 2009 तक कार्य किया। वर्तमान में वे डीएसपी फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष हैं।


अपने वित्तीय कार्यों के अलावा, श्री हेमेन्द्र कोठारी कई औद्योगिक कंपनियों के बोर्ड सदस्य हैं और भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) से जुड़े हुए हैं। वे पर्यावरणीय, शैक्षणिक, स्वास्थ्य, और सांस्कृतिक पहलों के लिए गहराई से प्रतिबद्ध हैं। पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में श्री हेमेन्द्र कोठारी की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण और बहुआयामी रही है। वे राजस्थान राज्य वन्यजीव बोर्ड के सक्रिय सदस्य हैं, और पूर्व में उन्होंने महाराष्ट्र राज्य वन्यजीव बोर्ड में भी सदस्य के रूप में योगदान दिया है। इसके अतिरिक्त, वे राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) के सदस्य हैं, जो भारत में बाघों के संरक्षण और उनके आवासों की रक्षा के लिए नीतिगत निर्णयों और निगरानी का कार्य करता है।


अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी उनका योगदान उल्लेखनीय है, जहां वे ग्लोबल टाइगर फोरम (GTF) की सलाहकार परिषद में सदस्य के रूप में शामिल हैं। श्री हेमेन्द्र कोठारी राष्ट्रीय निवेश एवं अवसंरचना कोष (NIIF) की गवर्निंग काउंसिल में भी सदस्य के रूप में कार्यरत हैं और द नेचर कंज़र्वेंसी के भारत अध्यक्ष के रूप में पर्यावरणीय संरक्षण के वैश्विक प्रयासों का नेतृत्व कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त, वे आर्मी ग्रुप इंश्योरेंस फंड (AGIF) की सलाहकार समिति और इंडिया-यूके फाइनेंशियल पार्टनरशिप (IUKFP) के सदस्य हैं । इन सभी भूमिकाओं के माध्यम से वे वन्यजीवों की रक्षा, पारिस्थितिक तंत्र की बहाली और जैव विविधता के संरक्षण के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं।


Founder-Editor of Sanctuary Asia, India’s first wildlife magazine, Bittu Sahgal has produced over 30 wildlife documentaries that have been aired on India’s national television network.

श्री बिट्टू सहगल

बिट्टू सहगल, भारत की पहली वन्यजीव पत्रिका Sanctuary Asia के संस्थापक-संपादक हैं। उन्होंने 30 से अधिक वन्यजीव फिल्मों का निर्माण किया है और पर्यावरण विषयों पर देश-विदेश की अनेक पत्रिकाओं में लिखते रहे हैं। पर्यावरण और विकास पर उनके लेख भारत और विदेशों की अनेक अंग्रेज़ी एवं क्षेत्रीय भाषाओं की पत्रिकाओं में प्रकाशित होते रहे हैं।

वे कई अंतरराष्ट्रीय संरक्षण अभियानों से जुड़े हुए हैं और अनेक सरकारी व गैर-सरकारी संगठनों की बोर्ड समितियों में सक्रिय सदस्य हैं। उनकी प्रमुख सक्रियताएं बाघों के संरक्षण, मानवाधिकार और जैव विविधता संरक्षण, वनों की कटाई, पारिस्थितिकी तंत्र के मूल्य और जलवायु परिवर्तन के आपसी संबंधों को उजागर करने वाले अभियानों पर केंद्रित हैं।


Aditi is a Trustee in the Hemendra Kothari Foundation as well as the Wildlife Conservation Trust. She is passionate about viewing and saving wildlife. Apart from being an Independent Director at Godrej Agrovet, she also serves on the Board of DASRA, a leading strategic philanthropy foundation in India.

सुश्री अदिति कोठारी देसाई

अदिति कोठारी देसाई भारत की अग्रणी निवेश प्रबंधन कंपनी डीएसपी एसेट मैनेजर्स प्राइवेट लिमिटेड (DSPAM) की अध्यक्ष हैं। इसके साथ ही, वे डीएसपी फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड—जो कि डीएसपी समूह की ऋण सेवा कंपनी है—की निदेशक के रूप में भी कार्यरत हैं। अदिति, भारत में सलाहकारों और म्यूचुअल फंड वितरकों के लिए एक नवाचार-आधारित प्लेटफ़ॉर्म Compoundexpress की सह-संस्थापक और अध्यक्ष भी हैं।

इन भूमिकाओं के माध्यम से वे भारत के वित्तीय और निवेश पारिस्थितिकी तंत्र को आधुनिक, समावेशी और तकनीक-सक्षम बनाने में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं।

अदिति का पेशेवर फोकस वित्तीय क्षेत्र में डिजिटल परिवर्तन को गति देना है। उन्होंने निवेश, वित्तीय शिक्षा, कॉर्पोरेट सेवाओं और वितरक जुड़ाव के लिए डीएसपी की डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के विकास में अहम भूमिका निभाई है। उनके नेतृत्व में डिजिटल नवाचार को बढ़ावा मिला है, जिससे निवेशक अनुभव और कार्यक्षमता में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।

इसके अलावा, वे Tifin India के बोर्ड में भी शामिल हैं — यह एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित कंपनी है, जो वेल्थ और एसेट मैनेजमेंट के क्षेत्र में कार्य करती है। इस भूमिका के माध्यम से वे तकनीक और वित्त के समन्वय को और सशक्त बना रही हैं।

डीएसपी एसेट मैनेजर्स (DSPAM) में, अदिति कोठारी देसाई वित्तीय सशक्तिकरण से जुड़ी कई पहलों की निगरानी करती हैं, जिनमें Winvestor प्रमुख है—यह एक ऐसा कार्यक्रम है जिसे विशेष रूप से महिलाओं की वित्तीय समझ और सुरक्षा को बढ़ाने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। अपने पहले कार्यकाल में, उन्होंने मार्केटिंग, डिजिटल और सेल्स विभाग का नेतृत्व करते हुए बिज़नेस डेवलपमेंट की ज़िम्मेदारी संभाली थी और डीएसपी समूह के अंतरराष्ट्रीय व्यापार की भी शुरुआत की थी। अदिति ने अपने करियर की शुरुआत न्यूयॉर्क में मेरिल लिंच के इन्वेस्टमेंट बैंकिंग ग्रुप से की, जहाँ वे वित्तीय संस्थानों समूह (Financial Institutions Group) में विलय और अधिग्रहण (M&A) से जुड़ी गतिविधियों पर कार्यरत थीं। उनका अनुभव पारंपरिक बैंकिंग से लेकर डिजिटल वित्तीय नवाचार तक फैला हुआ है, जो उन्हें भारत की वित्तीय सेवाओं के विकास में एक प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता बनाता है।

कॉर्पोरेट जिम्मेदारियों से परे, अदिति कोठारी देसाई समाज और पर्यावरण के क्षेत्र में भी सक्रिय योगदान दे रही हैं। वे हेमेंद्र कोठारी फाउंडेशन और वाइल्डलाइफ़ कंज़र्वेशन ट्रस्ट (WCT) की ट्रस्टी हैं। साथ ही, वे गोडरेज एग्रोवेट में एक स्वतंत्र निदेशक (Independent Director) के रूप में कार्यरत हैं और भारत की एक प्रमुख परोपकारी संस्था DASRA के बोर्ड सदस्य भी हैं। इसके अतिरिक्त, वे ब्रिटिश एशियन ट्रस्ट तथा हावर्ड बिज़नेस स्कूल के साउथ एशिया एडवाइजरी बोर्ड की सलाहकार हैं। पर्यावरण के क्षेत्र में भी उनका जुड़ाव गहरा है, जहां वे बॉम्बे नेचुरल हिस्ट्री सोसाइटी (BNHS) की उपाध्यक्ष (Vice President) के रूप में सेवा दे रही हैं। शैक्षणिक रूप से, अदिति ने यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिल्वेनिया के व्हार्टन स्कूल से इकोनॉमिक्स में बैचलर ऑफ साइंस की डिग्री प्राप्त की है और उन्होंने हावर्ड बिज़नेस स्कूल से एमबीए किया है।

उनका व्यापक अनुभव, विविध नेतृत्व भूमिकाएं, और शिक्षा उन्हें भारत के वित्तीय, सामाजिक और पर्यावरणीय क्षेत्रों में एक प्रभावशाली और प्रेरणादायक व्यक्तित्व बनाते हैं।


Shuchi Kothari holds significant roles within the DSP Family Office, serving as a director at DSP HMK Holdings Pvt. Ltd. and DSP Investments Pvt. Ltd. She also holds an additional Executive Director position on the Board of DSP Asset Managers Private Limited. Dedicated to philanthropy and conservation, Shuchi is a trustee of both the Hemendra Kothari Foundation (HKF) and the Wildlife Conservation Trust (WCT).

सुश्री शुचि कोठारी

शुचि कोठारी डीएसपी फैमिली ऑफिस के अंतर्गत विभिन्न कंपनियों में नेतृत्व भूमिका निभा रही हैं। वे डीएसपी एचएमके होल्डिंग्स और डीएसपी इन्वेस्टमेंट्स की निदेशक हैं, और डीएसपी एसेट मैनेजर्स प्रा. लि. में कार्यकारी निदेशक के रूप में भी कार्य कर रही हैं।

पूर्व में वे हेल्थ एंड ग्लो प्रा. लि. की निदेशक भी रही हैं, जो भारत में लगभग 170 स्टोरों वाली एक ब्यूटी रिटेल श्रृंखला है।

कॉरपोरेट ज़िम्मेदारियों से परे, शुचि कोठारी भारत में अमेरिका-आधारित सामाजिक संस्था Epic Foundation का प्रतिनिधित्व करती हैं। इसके अतिरिक्त, वे ग्रीनस्टोन फंड मैनेजर एलएलपी, ग्रीनस्टोन स्पॉन्सर एंड मैनेजर्स एलएलपी, ग्रीनस्टोन एनर्जी एडवाइजर्स एलएलपी, और ग्रीनस्टोन एडवाइजर्स एलएलपी में साझेदार के रूप में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं।

परोपकार और संरक्षण के प्रति समर्पित शुचि, हेमेंद्र कोठारी फाउंडेशन (HKF) और वाइल्डलाइफ़ कंज़र्वेशन ट्रस्ट (WCT) की ट्रस्टी भी हैं।

शैक्षणिक रूप से, उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिल्वेनिया के व्हार्टन बिजनेस स्कूल से इकोनॉमिक्स में बैचलर ऑफ साइंस (BSE) और हार्वर्ड बिजनेस स्कूल, बोस्टन से MBA की डिग्री प्राप्त की है।


Anand Khatau is Managing Director-Senior Advisor at Julius Baer Wealth Advisor India Private Limited and has been part of the team that established Merrill Lynch’s Wealth Management Practice in India.

श्री आनंद खताऊ

आनंद खताऊ जूलियस बेयर वेल्थ एडवाइजर इंडिया में मैनेजिंग डायरेक्टर और वरिष्ठ सलाहकार हैं। वे मेरिल लिंच की भारत में वेल्थ मैनेजमेंट प्रैक्टिस की स्थापना टीम का हिस्सा रहे हैं। उनके पास तीन दशकों से अधिक का अनुभव है, जिसमें उन्होंने क्लाइंट पोर्टफोलियो का अधिग्रहण और प्रबंधन किया है। वे प्रमुख फंड मैनेजर्स, विश्लेषकों और उद्योग के अग्रणी लोगों के साथ मिलकर वैश्विक परिदृश्य का मूल्यांकन करते हैं और निवेश परिसंपत्तियों के आवंटन की रणनीति तैयार करते हैं। वे बड़ी सूचीबद्ध कंपनियों, ट्रस्ट्स, प्रोमोटर फैमिलीज़, फैमिली ऑफिसेज़, CXOs और CEOs – के निवेश पोर्टफोलियो का रणनीतिक प्रबंधन करते हैं।

आनंद मालाबार हिल क्लब के अध्यक्ष भी हैं। पूर्व में उन्होंने अर्न्स्ट एंड यंग में वरिष्ठ सलाहकार के रूप में काम किया, जहाँ वे भारतीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों को भारत में कारोबार, कर और रणनीतिक निर्णयों पर सलाह देते थे। वे मुंबई विश्वविद्यालय से वाणिज्य स्नातक हैं और चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं।


आपके द्वारा दिए गए अनुदान हमारे फील्ड कार्यों में सहायक होते हैं और हमें हमारे संरक्षण लक्ष्यों तक पहुंचाते हैं।