वन्यजीव संरक्षण और संरक्षण प्रयासों के प्रति हमारे समर्पण को दर्शाने वाले आगामी और पिछले कार्यक्रम देखें। भारत की प्राकृतिक विरासत की सुरक्षा के हमारे मिशन को आगे बढ़ाने वाली विविध पहलों और सहयोगों के बारे में जानें।
वन्यजीव एवं संरक्षण की कहानियों को संवेदनशीलता से कवर करना
‘वन्यजीव एवं संरक्षण की कहानियों को संवेदनशीलता से कवर करना’ – इस विषय पर हिंदी और अंग्रेज़ी पत्रकारों के लिए आयोजित दो ऑनलाइन कार्यशालाओं के सफल समापन की घोषणा करते हुए हमें बहुत ख़ुशी हो रही है। ये कार्यशालाएं निशुल्क थीं तथा वन्यजीवों एवं संरक्षण में रुचि रखने वाले सभी पत्रकारों के लिए खुली थीं। अंग्रेज़ी कार्यशाला 1 मार्च, 2025 को आयोजित की गई, वहीं हिंदी कार्यशाला का आयोजन 8 मार्च, 2025 को किया गया।
इस कार्यशाला का उद्देश्य था राष्ट्रीय और क्षेत्रीय पत्रकारों को वन्यजीवों और संरक्षण से जुड़ी कहानियों के तथ्यात्मक, संवेदनशील, वैज्ञानिक और गरिमापूर्ण कवरेज की आवश्यकता पर चर्चा कर उनकी रिपोर्टिंग को और अधिक सशक्त बनाना और संवेदनशील पत्रकारिता को बढ़ावा देना।