WCT की ओर से बच्चों के लिए नई चित्र पुस्तकों का अनावरण!

वाइल्ड्लाइफ कंज़र्वेशन ट्रस्ट (WCT) में लंबे समय से हमारी यह कामना रही है कि हम वन्यजीव संरक्षण की कहानियों और अवधारणाओं को कई भाषाओं में बच्चों तक पहुँचा सकें।

WCT’s two picture books titled 'The Pangolin Protectors' and 'Bumbb - The Magical Cylinder', published in collaboration with Pratham Books.

Illustration: WCT and Pratham Books

और हमारे काम और ज़मीनी स्तर के अनुभवों, अथक शोध और विश्लेषण के वर्षों में एकत्रित ज्ञान, और संरक्षण की सफलता की कहानियों को बच्चों के साथ साझा करने का इससे बेहतर तरीका और हो भी क्या सकता था!

WCT के काम के परिणामस्वरूप आज हमारे पास वन्यजीव संरक्षण संबंधित ज्ञान का एक समृद्ध खज़ाना मौजूद है। अतः हमारा प्रयास था की इस ज्ञान के सागर में से कुछ मोती चुन कर उन्हें इन सचित्र पुस्तकों में बदलें। साथ ही उद्देश्य ये की यह सचित्र पुस्तकें ऐसी हों कि वे बच्चों के लिए सुलभ हों, आसानी से उपलब्ध हों और उन्हें नन्ही उम्र से ही पर्यावरण और इसके संरक्षण के नायक और नायिकाएं बनने के लिए प्रेरित करें।

कला, शब्द और कहानियाँ ऐसे शक्तिशाली हैं साधन हैं जो कल्पना को प्रज्ज्वलित करते हैं और अनोखी चीज़ों के प्रति बच्चों का दिमाग़ खोलते हैं। बच्चों को आकर्षक तरीक़े से ज्ञान प्रदान करने के माध्यम के तौर पे सचित्र पुस्तकों को एक शक्तिशाली उपकरण के रूप में सर्वसम्मति से मान्यता प्राप्त है। फलस्वरूप हमने प्रथम बुक्स के सहयोग से “पैंगोलिन के रखवाले” और “हमारा जादुई बम्ब” नामक दो सचित्र पुस्तकें तैयार कीं हैं। अंग्रेज़ी में उपलब्ध होने के साथ साथ इनका हिंदी, मराठी, कन्नड़ और तमिल में भी अनुवाद किया गया है।

यह किताबें WCT में हम सभी के दिल के बेहद क़रीब हैं और इसे हमने प्रथम बुक्स के कलाकारों, संपादकों, लेखकों और उन्की पूरी अद्भुत टीम के के साथ मिलकर जीवंत रूप दिया है।

साथ ही धन्यवाद WCT के वास्तविक जीवन के ‘पैंगोलिन रखवालों’ और ‘जादुई बम्ब’ के पीछे की अद्भुत टीम का जिसमें कई शोधकर्ता, पारिस्थितिकीवादी, अर्थशास्त्री, सामाजिक वैज्ञानिक, मनोवैज्ञानिक, और क्षेत्र सहायक शामिल हैं और जो दिन-रात धरातल पर प्रेरणादायी बदलाव लाने में अनवरत लगे हैं। हमारा हार्दिक आभार मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र वन विभाग को उनकी सेवा के लिए और इन पुस्तकों के पन्नों में जीवंत की गई संरक्षण परियोजनाओं में हमारे साथ भागीदारी करने के लिए।

आप प्रथम बुक्स वेबसाइट स्टोर के माध्यम से हमारी पुस्तकों की ऑनलाइन खरीदारी कर सकते हैं या डिजिटल फॉर्मैट में उन्हें स्टोरीवीवर प्लेटफॉर्म के ज़रिए निशुल्क पढ़ या डाउनलोड कर सकते हैं, और बच्चों के साथ रीडिंग सेशन आयोजित कर सकते हैं!


आपके द्वारा दिए गए अनुदान हमारे फील्ड कार्यों में सहायक होते हैं और हमें हमारे संरक्षण लक्ष्यों तक पहुंचाते हैं।